अम्बिकापुर,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया तो नाराज युवक ने पार्षद के भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पीडि़त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के चांदनी चौक मायापुर निवासी ओमप्रकाश बारी 25 सितंबर की रात को घर में था। रात करीब 11.30 बजे मोहल्ले के ही राहुल सिंह ओमपकाश से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। मना करने पर गाली गलौज करत हुए ओमप्रकाश पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया। थोड़ी देर बार राहुल सिंह ने पीडि़त के भाई पार्षद सतीश बारी के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आई है। ओमपकाश बारी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ धारा 294, 324, 327, 506 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur