अम्बिकापुर,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहर के मणिपुर, दर्रीपारा में अनोखी सोच संस्था द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना के बाद, दुर्गोत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। संस्था के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्गा प्रांगण में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें नगर की बालिकाएं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में शामिल प्रतिभागियों की संख्या 40 से ऊपर रही एवं सीनियर वर्ग में 60 से ऊपर प्रतिभागियों ने इस अयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका संध्या सिंह, पूनम शुक्ला एवं स्वेता सिंह ने निभाई और सभी प्रति भागियों का उत्साह बढ़ाया। संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू ने बताया कि प्रति वर्ष दुर्गोत्सव में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव पंकज चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय साहू एवं समस्त अनोखी सोच संस्था के सदस्यों का योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur