अम्बिकापुर,26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) ।. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार का मैच फुटबॉल क्लब बिशुनपुर व न्यू स्टार क्लब कुम्हरता के बीच खेला गया। जिसमें फुटबॉल क्लब बिशुनपुर की टीम ने कुम्हरता की टीम को 2-1 गोल से हराया। बारिश के बीच मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रहे। मैच के दूसरे हाफ में फुटबॉल क्लब बिशुनपुर की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए खिलाड़ी लुकस के गोल की बदौलत 2-1 से बढ़त बनाया। कुम्हरता की टीम ने काफी प्रयास किया लेकन गोल करने में सफ नहीं हो पाई। इस तरह 2-1 गोल से बिशनपुर की टीम ने मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक अदानी एकडमी के कोच रामबहादुर लामा, मनोज यादव, मंगल, अखिलानंद एव रवि तिर्की थे।
मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रॉकस्टार कर्रा व फुटबॉल क्लब बलसेड़ी के मध्य तथा दूसरा मैच न्यू फ्रेन्ड्स क्लब कंधनपुर के मध्य खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur