अम्बिकापुर,25 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह-जगह पंडाल बनाए जा रहे हैं। पंडालों को बनाने में कारीगर भी दिन रात एक किए हैं। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। दुर्गा पूजा की धूम दिखाई पड़ रही है। बीते दो वर्षों में कोरोना की वजह से सभी त्यौहार फीके हो गए थे, मगर इस साल हर त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को शहर के मणिपुर, दर्रीपारा में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अनोखी सोच संस्था द्वारा शारदीय नवरात्रि पर होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भव्य रुप से किया जा रहा है । मातृशक्ति के इस महापर्व को लेकर मां के भक्तों में काफी उल्लास अभी से ही दिखने लगा है । विशाल जनसमूह के साथ बाइक रैली के रूप में सभी मोहल्लेवासी पुरे हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा लेने गए और मां दुर्गा की प्रतिमा को भव्य स्वागत के साथ आकर्षक सजे पंडाल में स्थापित किया। दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं आकर्षक सजे पंडाल व मनोहारी लाइटिंग की सजावट के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी भव्य रूप से किया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन 26 सितम्बर से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ होगा। जिसमे शहर के साथ साथ अन्य शहरों व नजदीकी क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वर्ग के कलाकारों के लिए मेगा ईनामी राशि व उपहार रखा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur