Breaking News

रायपुर@फ्लैक्स मे पीसीसी अध्यक्ष की तस्वीर नही लगाने वाले काग्रेसियो को नोटिस जारी

Share


रायपुर, 22 सितम्बर 2022। काग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के दौरान फ्लैक्स और होर्डिग मे प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर नही लगाने के मामले मे सगठन ने बिलासपुर के तीन पदाधिकारियो को नोटिस जारी है। साथ ही, यह स्पष्ट कर दिया है कि सतोषजनक जवाब नही आने पर कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर मे 20 सितबर को शहर व जिला काग्रेस कमेटी का सयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठक थी। इसमे छाीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मत्री डॉ. शिव डहरिया और सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का गए थे। इस दौरान सयुक्त महामत्री बटी खान, शहर जिला काग्रेस कमेटी के सदस्य फारुख खान और राजवर्धन सिह ने होर्डिग और फ्लैक्स मे पीसीसी अध्यक्ष की तस्वीर नही लगाई थी। इसे लेकर सगठन ने सख्त रुख दिखाया है।
पीसीसी के प्रभारी महामत्री (सगठन) ने कहा है कि पार्टी प्रोटोकॉल और अनुशासन का पालन नही करने वालो का पार्टी मे कोई जगह नही है। मुख्यमत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियो के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए। इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी पदाधिकारियो से तीन दिन मे जवाब मागा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply