रायपुर@छत्तीसगढ़ मे इस बार भी नही होगा छात्रसघ चुनाव

Share


रायपुर, 21 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ मे इस बार भी छात्रसघ चुनाव नही कराए जाएगे, बल्कि मनोनयन से मेरç?ट आधार पर छात्र नेताओ को चयन किया जाएगा।छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है।
इसके साथ ही कालेजो मे छात्रसघ गठन के लिए प्रक्रिया शुरू होते ही सियासत तेज हो गई। मेधावियो पर अपने सगठन से जुड़ने का दबाव छात्र सगठन बना रहे है। इस बार छात्र पदाधिकारियो का गठन मेरिट के आधार होगा और जो पदाधिकारी शपथ ग्रहण नही करेगा, उसके पद को खाली रखा जाएगा। यानी उसके बाद वाले मेधावी को अवसर नही दिया जाएगा।
स्नातक कॉलेज के लिए नियम
अध्यक्ष- किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
सचिव – किसी भी स्नातक का भाग दो का विद्यार्थी
सह सचिव- किसी भी स्नातक का भाग एक का विद्यार्थी
सीआर – हर सेक्शन से
जहा सिर्फ पीजी कॉलेज, वहा के लिए नियम
अध्यक्ष- फाइनल ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- फाइनल ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सचिव – प्रीवियस ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सह सचिव -प्रीवियस ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सीआर – पीजी के हर सेक्शन से चुने जाएगे
जहा स्नातक- पीजी दोनो,
वहा के लिए नियम
अध्यक्ष- फाइनल सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- प्रीवियस सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सचिव – किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
सह सचिव- किसी भी स्नातक का भाग दो का विद्यार्थी
सीआर- स्नातक और पीजी के हर सेक्शन से चुने जाएगे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply