कोरबा, 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।महिलाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा बनाए गए अभिव्यक्ति एप के संबंध में दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह द्वारा एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को जागरूक किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार शैक्षणिक संस्थानों में पहुंच रही है। इस कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह व हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय हरदीबाजार में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। यहां प्राचार्या श्रीमती रमा उमानेड़ी एवं स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में विद्यार्थियों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया। महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा के लिए जारी अभिव्यक्ति एप्प के बारे जानकारी प्रदान करते हुए सीएसपी द्वारा गुड टच-बैड टच, सायबर अपराध, यातायात नियमों के सबंध में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। आम जन व विद्यार्थियों की जागरुकता हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में विशेष रूप से तैयार किये गए पेन व पाम्पलेट का वितरण किया गया। इसी कड़ी में मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में महिला सेल प्रभारी गायत्री शर्मा स्टाफ द्वारा लगभग 450 छात्राओं को अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर उसे उनके मोबाइल में डाउनलोड करवा कर उपयोग करने के बारे में बताया गया। छात्राओं को कानून व नशा मुक्ति संबंधी जानकारी भी दी गई ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur