कोरबा, 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले के 412 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत सभी 707 गांवों में खेल के मैदान विकसित किये जायेंगे। वर्तमान में खेल मैदान के रूप में उपयोगी जमीनों का चिन्हांकन करके अच्छे खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। वही सभी गांवो में खेल मैदान चिन्हांकित होने से गांव के युवाओं और बच्चों को दैनिक खेल गतिविधियों अधिक से अधिक जुडने का अवसर प्राप्त होगा। कलेक्टर संजीव झा ने बैठक में जिले के सभी 707 गांवो में खेल मैदान के लिए जगह चिन्हाकिंत कर मैदान का आवश्यक सुधार कर विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश उप संचालक पंचायत को दिये। खेल मैदान विकसित होने से गांव में गठित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो को भी खेल गतिविधियां संचालित कर गांव के युवाओं को जोड़ने का अवसर प्राप्त होगा। बैठक में कलेक्टर श्री झा ने राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए गांववार शिविर लगाने के निर्देश दिये है। उन्होने शिविर के माध्यम से नामान्तरण, बंटवारा, फौती आदि के लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि राजस्व शिविर में गांव के खसरा का पटवारी द्वारा वाचन किया जाएगा। शिविर में पंच, सरपंच एवं ग्रामीणजनों की मौजूदगी में खसरा वाचन के दौरान किसी भी आपत्ति या लंबित प्रकरण की जानकारी होने पर तत्काल आवेदन पंजीकृत किया जाएगा। खसरा वाचन में मृतक खातेदार की जानकारी होने पर फौती के लिए भी मौके पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। शिविर में इस प्रकार प्राप्त सभी आवेदनों को तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा निराकृत किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले,जिला पंचायत के सी.ई.ओ.नूतन कंवर सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे ,बैठक में कलेक्टर संजीव झा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मैदानी स्तर पर सक्रिय रहकर शासकीय योजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिये है। उन्होने नियमित तौर पर गौठानों का निरीक्षण कर गौठानों में चल रहे आजीविका गतिविधियों का भी जायजा लेने के निर्देश दिये।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur