-संवाददाता-
कोरबा,20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश मे सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है एवं इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्य किया जा रहा है द्ब नरेंद्र मोदी जी के देश के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव को जन जन तक पहुचाने का काम कर रही है, केंद्रीय नेतृत्व से इसके लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा के कार्यकरता व पदाधिकारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया द्य सफाई अभियान के तहत कार पार्किंग व ऑटो स्टैंड में फैली गंदगी को झाड़ू मार कर सफाई किया गया द्य इस अभियान के मौके पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा, परविंदर सिंह, सुजीत राठौर, सुफल दास, बजरंग यादव, जय सिंह, सूर्या यादव, गुड्डा, मुकेश, संजू देवी राजपूत, प्रमिला सागर, उर्वशी राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे !
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur