रायपुर, 19 सितम्बर 2022। धान खरीदी को लेकर कृषि मत्री रवीद्र चौबे का बड़ा बयान आया है। उन्होने इस बार प्रदेश मे 1 नवबर से धान खरीदी की तैयारी की बात कही है। प्रदेश के किसान सगठन भी इस बार एक नवबर से धान खरीदी की माग कर रहे थे।
कृषि मत्री ने बताया कि अधिकारियो को पहले ही इस सबध मे निर्देश दिए जा चुके है। रविद्र चौबे ने बीजेपी द्वारा लिखी गई चिट्ठी को हास्यास्पद बताया और कहा कि तैयारी की जानकारी मिलते ही श्रेय लेने के लिए भाजपा द्वारा चिट्ठी लिखी जा रही है। उन्होने कटाक्ष करते हुए कि वे अपनी सरकार मे तो कभी एक नवबर से धान ख़रीदी शुरू नही कर पाए। भूपेश सरकार किसानो की सरकार है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है और किसानो के मुद्दे पर सवेदनशील है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur