महीनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं ग्रामवासी
अम्बिकापुर 19 सितंबर 2022(घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं ग्रामीण महासचिव संजय बार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उदयपुर अंतर्गत ग्राम भकुरमा में तेंदूपत्ता की राशि का 30 ग्राम वासियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है और हर दिन कार्यालय के चक्कर लगभग 2 महीने से लगा रहे हैं। पूरी बात यह है कि आज से लगभग 2 महीने पहले ग्राम वासियों की तेंदूपत्ता राशि का भुगतान करना था पर वहां के कर्मचारियों के द्वारा पूरे ग्राम वासियों के खाते नंबर को गलत लिख दिया गया ।जिसके कारण ग्राम वासियों को बहुत ही समस्या झेलना पड़ा पर कुछ दिनों के बाद ग्राम वासियों के द्वारा एवं ग्राम कर्मचारियों के द्वारा खाते नंबर को सुधारा गया जिसके बाद ग्राम वासियों के खाते में तेंदूपत्ता की राशि आज तक नहीं आई है ऐसे ग्रामवासी लगभग 30 है जिन की राशि लगभग 90 हजार और इन 30 ग्राम वासियों का लिस्ट में नाम सही है पर मात्र 30 ग्राम वासियों का तेंदूपत्ता का राशि आज लगभग 2 महीने से उनके खाते में नहीं पहुंचा ग्राम वासी कार्यालय जाते हैं तो उन्हें इधर से उधर घुमाया जाता है जिससे ग्रामवासी अब नहीं पैसों को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान हैं।
आजाद सेवा संघ सरगुजा के द्वारा मांग करते हुए कहां के सभी ग्राम वासियों का राशि 7 दिवस के अंतराल में भुगतान कराया जाए एवं और इनकी वजह से यह समस्या हुई है उन पर कुछ इस तरह उचित करवाई किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे प्रतीक गुप्ता आनंद पटेल रवि गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी , शिवकुमार बड़ा , रामसाय लकड़ा ,उमेश , जानेस एक्का , रामदुलार, बद्दू , सायनाथ, कुलदीप, फिरू , बिहानू मझवार, तिल कुंवारी, आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur