Breaking News

कोरबा@बालको परिवार ने की आदि शिल्पी श्री विश्वकर्मा की आराधना

Share


कोरबा18 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) परिवार ने आदि शिल्पी श्री विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से आयोजित की। संयंत्र की विभिन्न इकाइयों और कार्यालयों में श्री विश्वकर्मा की स्थापना आकर्षक पंडालों में की गई। बालको के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर बालको की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। आदि शिल्पी के जयघोष से बालको संयंत्र परिसर गूंज उठा। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply