Breaking News

लखनपुर@अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस

Share

लखनपुर 17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर के चिटकीपारा पुलिया के समीप झाडç¸यों में शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो वहीं लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणेशपुर चिटकीपारा पुलिया के समीप झाडç¸यों में आज सुबह ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति का शव देखा क्या तत्काल ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करते हुए शव की शिनाख्त की जा रही है बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति के द्वारा नीले रंग की चौकीदार की तरह शर्ट पहना हुआ है और कमर के नीचे लाल रंग गमछा पहना हुआ हैं। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है सड़ी गली अवस्था में अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के बाद शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा कफन दफन करते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है साथ ही लखनपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है की जिस किसी भी व्यक्ति को इस के हुलिया एवं कपड़े से पहचान हो पाती है तो इसे लखनपुर थाना के थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा जिनका मोबाइल नम्बर 9406088802 /9479193524 में सूचना देकर इस अज्ञात शव का शिनाख्त (पहचान) करने में सहायता मील सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply