Breaking News

अम्बिकापुर@मामूली सी बात पर पीट-पीट कर पिता की हत्या

Share

अम्बिकापुर,17 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मामूली सी बात पर बेटा ने 8 सितंबर की रात को अपने मां व पिता की डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान पिता की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई थी। धौरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी नईहर साय 8 सितंबर की रात को घुम कर घर आया तो पिता नामिक साय ने बेटे को कहा कि अनाश्यक इधर-उधर घुमते रहते हो कई कुछ काम नहीं करते हो। इस बात से बेटा नाराज नाराज होकर पास में रखे डण्डा से पिता की पिटाई करने लगा। इस दौरान मां कोंदी बाई बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी बेरहमी से पिटाई कर दिया। इससे दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए थे। बाद में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 सितंबर को पिता नामिक साय की मौत हो गई। मामले में जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर धौरपुर थाना में मर्ग कायम कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद धौरपु पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एसडीओपी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी धौरपुर उपनिरीक्षक भोज कुमार गुप्ता द्वारा टीम गठित कर जंगल में छिप कर रह रहे आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में विजय गुप्ता, आरक्षक अरविंद सिंह, बालकेश्वर सिंह, सैनाथ लकड़ा, नेस्तोर कुजुर कष्टहरण पैकरा, भोला पैकरा, रूस्तम सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply