कोरबा,16 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। दीपका इलाके के मांगामार गांव में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई और तीनों की मौत हो गई। परिजन के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने बताया कि रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई (26) गुरुवार रात दो बजे के बाद 6 महीने की बेटी सानिया और 2 वर्ष के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ घर से निकली और पड़ोस में स्थित कुएं में बच्चों के साथ कूद गई। तब उसका पति घर में सो रहा था। सुबह लोगों ने एक शव कुएं में देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस की मौजूदगी में कांटा फेंका गया तो एक-एक कर तीनों शव नजर आ गए। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को परिजन ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति खराब थी। दीपका पुलिस ने बताया कि मृतका मायके में ही रहती थी, उसके पति तथा मायके वालों के बयान लिया गया जांच जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur