फिर बनाया हवस का शिकार, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
रायपुर, 15 सितम्बर 2022। खाद्यान शाखा विभाग खैरखुट मे सैल्समैन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर झासा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना धरसीवा क्षेत्र के ग्राम निनवा निवासी लखनलाल साहू ने इस घटना को अजाम दिया था। हालाकि पुलिस ने अपराध दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी लखनलाल साहू ने खाद्यान राशन केद्र खुलवाने व मालिक बनाने का झासा दिया था। उसके बाद उन्होने कई बार दुष्कर्म किया। बाद मे शादी भी करने का वादा किया था। इस बीच कई बार रेप की घटना को अजाम दिया गया। इतना ही नही पीडि़ता की फोटो को भी वायरल कर दिया था। इस बात की शिकायत पीडि़ता ने थाना धरसीवा मे की। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ह
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur