- मुख्यमंत्री ने सारे समाज की मांगों को किया पूरा ब्राह्मण समाज की नहीं हुई मांग पूरीःअशोक पांडे
- जब मुलाकात का समय और मांगों की सूची भी लगभग एक साथ गई, तो एक ही वर्ग उपेक्षा का शिकार क्यों?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रत्येक विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस तारतम्य में वे विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से भी मिले और उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार भी किया। भेंट मुलाकात की इस कड़ी में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में हुआ था, तो उन्होंने फुर्सत का समय निकालकर विभिन्न समाजों के प्रमुखों और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। समाज प्रमुखों द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न मांगों की सूची भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज से संबंधित विभिन्न वर्गों के भिन्न-भिन्न प्रकार के मांगो पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आवंटित की, परंतु ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक भवन के लिए 20 लाख की मांगी गई राशि की स्वीकृत किए जाने के अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे कोरिया ब्राह्मण समाज स्वयं को उपेक्षा का शिकार मानकर व्यथित महसूस कर रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई, जिसका मौके पर आश्वासन भी मिला था परंतु वर्तमान तक आश्वासन का लॉलीपॉप साबित होने से ब्राह्मण समाज हताश और निराश हैं।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज को निम्न सौगाते मिली
जनचौपाल दौरान मानस भवन में आयोजित सर्व आदिवासी समाज सम्मेलन में घोषणानुरूप जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सर्व आदिवासी समाज भवन निर्माण-50 लाख, मनेन्द्रगढ़ में उरांव समाज भवन-10 लाख, ग्राम भाड़ी में उरांव(कुड़कु)समाज भवन-20 लाख, ग्राम तमजीरा में पठारी आदिवासी समाज भवन-20 लाख, ग्राम आनी में चेरवा समाज भवन-20 लाख, ग्राम पुटा में खैरवार समाज भवन-20 लाख, ग्राम खोडरी में गोंड़ समाज भवन का विस्तारीकरण-20 लाख, ग्राम आनी में उरांव (कुड़कु) समाज भवन-20 लाख, मनेन्द्रगढ़ में कंवर समाज भवन-10 लाख, ग्राम भाड़ी में भक्त माता कर्मा चौक में शेड व चबूतरा निर्माण-5 लाख, ग्राम सांवारांवा में कुशवाह समाज भवन-10 लाख, नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में अयोध्यावासी वैश्य समाज भवन-10 लाख, ग्राम पटना में स्वर्णकार भवन-15 लाख, शिवपुर-चरचा में बंग समाज प्रथम तल निर्माण-10 लाख, ग्राम सरडी में कैथोलिक समाज के कब्रिस्तान में बाउंड्री बाल निर्माण-10 लाख, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पत्रकार भवन -25 लाख।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur