75 लाख का के लिए था प्रश्न,प्रतिभागी नहीं दे पाया जवाब किया,खेल से किया क्विट
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 वें में बुधवार 14 सितम्बर को प्रसारित एपिसोड में जब 75 लाख के प्रश्न पर कोरिया जिले से सबंधित प्रश्न आया तो कोरियावासी जहां आश्चर्यचकित रहे, वहीं अधिकांश को इस प्रश्न का जवाब भी मालूम था। दरअसल केबीसी की हॉट सीट पर आज उत्तरप्रदेश के वेल्डिंग का कार्य करने वाले ऋषभ केबीसी के होस्ट व सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर कर उनके सवालों का बखूबी जवाब देकर 50 लाख ₹ जीत चुके थे। 75 लाख रूपए के 15 वें प्रश्न में अमिताभ बच्चन ने ऋषभ से पूछा- माना जाता है कि 1947 में, कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी गई थी।
जिसके ऑप्शन थे-
एः- नीलगिरि तहर
बीः- एशियाई चीता
सीः- सुमात्रा गैंडा
डीः- गुलाबी सिर वाला बत्तख
जवाब नही दे सके और खेल से म्टि कर लिया
लेकिन ऋषभ इसका जवाब नही दे सके और उन्होंने खेल से म्टि कर लिया। इस प्रकार वह 75 लाख रूपए जीतने से चूक गए और उन्हें 50 लाख ₹ से ही सन्तोष करना पड़ा। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि इस प्रश्न का सही जवाब बी. एशियाई चीता है। जिसका शिकार 1947 में कोरिया के महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने किया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur