Breaking News

अम्बिकापुर@आईसीयू में लगाया गया डायरेक्ट रेडियोग्राफी एक्स-रे सिस्टम

Share

अम्बिकापुर 15 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच का दायरा बढ़ाने और मरीज की तकलीफ को कम करने के साथ-साथ गंभीर मरीजों का तत्काल एक्सरे किए जाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब पहले से ज्यादा एडवांस एक्सरे की सुविधा गंभीर मरीजों को मिल सकेगी। 80 लाख की लागत से डायरेक्ट रेडियोग्राफी एक्स-रे सिस्टम को आईसीयू में लगाया गया है। मुंबई और रायपुर से आए इंजीनियर ने आज उक्त मशीन को इंस्टॉल भी कर दिया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में धीरे-धीरे जांच के लिए बड़ी मशीनों और सुविधाओं को बढ़ाने का काम निरंतर किया जा रहा है। पहले अस्पताल में जिस प्रकार की एक्स-रे सुविधा थी उससे लगभग लोग वाकिफ हैं। फिल्म को धोना और फिर काफी देर तक उसे सुखाने की जद्दोजहद मरीजों को करनी पड़ती थी। उसके बाद अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन मंगाई गई थी। अस्पताल में अभी भी डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा मरीजों को मिल रही है। चुकी गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा जाता है, ऐसे में तत्काल वहीं पर अगर मरीज को एक्स-रे की जरूरत पड़ती है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए अब आईसीयू में और भी एडवांस डायरेक्ट रेडियोग्राफी एक्स-रे सिस्टम को स्थापित किया गया है। यह मशीन एजीएफए हेल्थ केयर जर्मनी की है। सीजीएमएससी के माध्यम से पहुंची इस मशीन को मुंबई के इंजीनियर शांतनु सेट वह रायपुर के इंजीनियर कन्हैया कुमार के द्वारा इनस्टॉल किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply