अम्बिकापुर 21 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। बतौली ब्लॉक के वरिष्ट कांग्रेसी नेता भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष, समाजसेवी स्वर्गीय जवाहरलाल गुप्ता के स्मृति में उनके पुत्र जयेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,पंकज गुप्ता के द्वारा मंगलवार को बतौली जोकीनाला के समीप शमशानघाट स्थल पर बृक्षारोपण का आयोजन किया गया, इस दौरान स्वर्गीय जवाहरलाल गुप्ता के परिवार सहित बतौली नगर वासियों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के लगभग 51 पौधे का बृक्षारोपण किया,सर्व समाज के लोगों ने अलग अलग पौधा लगाया, साथ ही सभी लोगों ने उन पौधों के संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया, कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में नगर के वरिष्ठ एवं युवा वर्ग उपस्थित रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur