अम्बिकापुर 14 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। . होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस समारोह मनाया। सर्वप्रथम अतिथियों को औषधीय पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। हिंदी साहित्य की छात्रा अमृता गुप्ता, आरती कुजूर, अन्ना कुजूर सोनम टोप्पो, आकृति और प्रतिमा ने स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। बीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियांशी प्रकाश ने हिंदी भाषा की महत्ता पर बोलते हुए हिन्दी भाषा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करना चाहिए।
एसएस अली सहायक प्राध्यापक वाणिज्य नें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के महत्व बताते हुए वर्तमान में हिंदी भाषा के प्रयोग और व्यवहार पर प्रकाश डाला।
पूनम राजवाड़े एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर ने केदारनाथ सिंह की कविता ‘मेरी भाषा के लोग’ का पाठ किया। महाविद्याय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने शुद्ध लेखन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया और हिंदी विभाग को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक हिंदी अध्यक्ष डॉ. मृदुला सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि दरअसल आज हिंदी जिस रूप में मौजूद है उसे एक लंबा संघर्ष करना पड़ा है। हिंदी की बिंदी के रंग में भी काफी बदलाव हुए और आज उसे कई रंगों और कई आवाजों में देखा सुना जा सकता है। हिंदी को भले ही हमने संविधान सभा मे 14 सितम्बर 1949 को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया लेकिन वह लोक भाषा और जन भाषा के रूप में हिंदी समाज के हृदय में वर्षों से बसी हुई है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरिता भगत ने किया। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुई जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ. तृप्ति पांडेय , डॉ. ममता अवस्थी, डॉ. सीमा मिश्रा सहित शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक सुमन भगत एवं कविता एक्का की सक्रिय उपस्थिति रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur