कुदरगढ़ी एल्यूमिना फैक्ट्री का मामला पकड़ा तुल,ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
अम्बिकापुर,13 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।. बतौली विकासखंड के ग्राम चिरंगा में एल्यूमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री का निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इसी बीच ग्राम चिरंगा में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना फैक्ट्री की स्थापना का काम चल रहा है। इसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी यहां पर काम चालू है। कंपनी के कर्मचारियों ने बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रविवार की दोपहर में उक्त भूमि पर लोहे-टीने के शेड का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही महेश लकड़ा, नंदलाल बड़ा, अर्जुन पैंकरा, सियाराम बेक, धरमसाय बरगाह, कौशिल्या बाई, अनिता, सुमित्रा, सुखमनिया एवं अन्य महिला- पुरूष ने लाठी, डण्डा व हथियारों से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। वहीं पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर मंगलवार को बारिश के बीच काफी संख्या में ग्रामीण अंबिकापुर पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर काम बंद कराने व एएसपी के समक्ष पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही है। ग्रामीणों ने एएसपी के समक्ष आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा यूपी व बिहार से लठैत बुलाकर रखा है। आए दिन इनके द्वारा शराब के नशे में मारपीट व गाली गलौज ग्रामीणों को किया जा रहा है। घटना दिवस काम रोकने गर्इं ग्रामीण महिलाओं के साथ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यावहार किया गया और मारपीट की गई। इसकी शिकायत बतौली थाने में की गई थी पर पुलिस ग्रामीणों के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur