Breaking News

अम्बिकापुर@कम समय में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाएंः श्री भगत

Share

  • पूर्व विधायक स्व.सुखीराम की मूर्ति स्थापना हेतु किया गया भूमिपूजन
  • 105 हितग्राहियों को वितरित किया गया स्वेच्छानुदान राशि का चेक
  • बस दुर्घटना में स्वर्गवास हुए व्यक्तियों को दी गई श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर,12 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत सोमवार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के तहत ग्राम देवगढ़ पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय सुखीराम के सम्मान में देवगढ़ चौक का नामकरण करते हुए उनकी मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन किया। देवगढ़ में स्वेच्छा अनुदान चेक वितरण एव राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 105 लोगों को 16 लाख 10 हजार रुपये स्वेच्छानुदान राशि का चेक तथा 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया। इस दौरान कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मड़ई घाट के पास बस दुर्घटना में जिले के 4 लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी गई व मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि अब जिले में कोई भी स्कूल भवन जर्जर नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूल भवनों के मरम्मत व रख रखाव के लिए 500 करोड़ की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों भवनों के मरम्मत कार्य कम समय मे व गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों के मरम्मत कार्य के लिए पंचायतो को एजेंसी बनाएं। जिले के स्कूलां के मरम्मत के लिए करीब 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा हर आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए सैकड़ों योजना संचालित की जा रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 18 से 60 वर्ष तक के श्रमिक पंजीयन कराएं। उन्होंने श्रम विभाग में पंजीयन के लिए शिविर लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थानीय अधिकारी- कर्मचारी सहित सरपंच सचिव से संपर्क करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो पहले स्थानीय कार्यालयों में आवेदन दें या समस्या बताएं। कार्यवाही नहीं होने पर मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनचौपाल में आवेदन दें। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की समस्या हो तो पहले एसडीएम व जनपद सीईओ को बताएं। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा से वंचित न करें क्योंकि एक बालिका के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है।
माझापारा पुल का निरीक्षण- खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने अधिकारियों के साथ देवगढ़ के माझापारा में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल निर्माण हेतु उच्च अधिकारियों तक प्रस्ताव प्रेषित करने तथा आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply