कोरबा 11 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। हत्या को आत्महत्या बताकर लगातार पुलिस को गुमराह करने वाले पति की चालाकी काम नहीं आई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने हकीकत बयां कर दी और हत्यारा पति जेल भेजा गया। रामपुर चौकी प्रभारी एसआई कृष्णा साहू ने बताया कि खपरा भट्ठा बुधवारी निवासी शिव प्रकाश शाह पिता मोतीलाल शाह 36 वर्ष 17 अप्रैल को पत्नी श्रीमती ममता शाह को घायल अवस्था में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा था। उसने बताया था कि पति-पत्नी के मध्य विवाद होने पर ममता ने आत्महत्या करने की नीयत से पेट में चाकू घोंप लिया है और गंभीर रूप से घायल हो गई है। उपचार के दौरान ममता शाह की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस चौकी रामपुर में मर्ग क्रमांक 56/2022 पर धारा 174 जा फौ के तहत मर्ग पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा ममता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतका के शरीर में चोट के 14 निशान होने का उल्लेख किया गया। इस आधार पर पति शिव प्रकाश शाह के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छिपाने के जुर्म में धारा 302, 201 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शिव प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर काफी देर तक गुमराह करता रहा लेकिन कड़ी पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया। उसने बताया कि पत्नी ममता के चरित्र पर शंका करता था, इसी कारण 17 अप्रैल की रात में पेट में चाकू से वार कर हत्या कर दिया। आरोपी शिव प्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने उपरांत जेल दाखिल करा दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur