अंबिकापुर 11 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में एक युवक ने उत्पात मचाया है। युवक गुस्से में आकर दरवाजे में लगे कांच को तोड़ दिया। इस दौरान महिला व पुरूष सिक्योरिटी गार्ड उसे रोकने की कोशिश की पर वह नहीं माना और दरवाजे को कांच को तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के शिवपुर बुढ़ार निवासी संजू पिता शिवनारायण अपनी पत्नी पुष्पा को डिलिवरी कराने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में भर्ती कराया है। रविवार को अस्पताल में विशेष साफ-सफाई कराई जाती है। ताकि संक्रमण का खतरा कम हो। इस दौरान मरीज के परिजन को बाहर निकाल कर एमसीएच के दोनों गेट को बंद कर साफाई किया जा रहा था। तभी संजू आया और अस्पताल के अंदर जाने की जिद्द करने लगा। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मना करने पर वह नहीं माना और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। दस दौरान युवक हाथ से मार कर एमसीएच के पीछे के गेट का कांच तोड़ दिया और महिल-पुरूष सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदमिजी करने लगा। सिक्योरिटी गार्ड ने घटना का वीडियो भी बनाया है। मामले की जानकारी लगने पर अस्पताल अधीक्षक ने युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी व संबंधित थाने को पत्र लिखा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur