कोरबा,10 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी के बार-बार मायके आने से नाराज था। पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि कुमान सिंह (28 वर्ष) और उसकी पत्नी यमुनाबाई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले हैं। कुमान अपनी ससुराल कोरबा के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सायला आया हुआ था। शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी दोपहर करीब 3 बजे आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर कुमान सिंह ने अपनी पत्नी यमुना के गर्दन की बाईं तरफ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। तुरंत घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गई। महिला को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे रायपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur