कोरबा,10 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। महिला और बाल विकास विभाग 1 से 30 सितंबर 2022 तक पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। वही इस वर्ष महिला व स्वास्थ्य बच्चा तथा उनके शिक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान देने के लिए पोषण माह में सभी ग्राम पंचायतों को सक्रिय पंचायत बनाना इस वर्ष का मुख्य थीम है। इस हेतु कुपोषण को कम करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग व वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा तैयार किये पोषण रथ को राज्य स्तर से शुभारंभ कर जिलों के भ्रमण हेतु रवाना किया गया है। कोरबा पहुंचने पर पोषण रथ को कलेक्टर संजीव झा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रचार प्रसार करने व लोगों को जागरूक करने हेतु हरी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त पोषण रथ 14 सितम्बर तक जिले के सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों
विद्यालयों, महाविद्यालय,चौक चौराहों व प्रमुख स्थलों पर भ्रमण करते हुए लोगों को महिला एवं बच्चों के पोषण,स्वास्थ्य,शिक्षा,उनके देखभाल एवं सुरक्षा हेतु जागरूक करेगी। वही उपरोक्त पोषण रथ के कोरबा जिले में शुभारंभ के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एम.डी. नायक, जिला महिला बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देव सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत, परियोजना अधिकारी विकास सिंह,जिला टीकाकरण अधिकारी कमल देवांगन,वर्ल्ड विजन क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी शमुएल लाल,जिला समन्वयक अनिल देवांगन,अमेन्द्र कार,कुमारी पुष्पावती,श्रीमती निधि सेन, कुमारी रुखसाना खान,जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी,चाईल्ड लाईन 1098 के कार्यकर्ता,बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक,प्रभारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित आंगनबाड़ी केंद्र के सेक्टर पर्यवेक्षक व आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur