मुख्यमंत्री को चांदी के मुकुट पहनाकर,तलवार स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
बैकुण्ठपुर 10 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। नवगठित नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने पूरे शहर में बड़े पैमाने में शामिल आत्मीय स्वागत किया, क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल एवं भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरों का भी व्यापारियों ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया है इसी क्रम में शहर की महिला शक्तियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व्यापारियों के इस ऐतिहासिक और यादगार स्वागत कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने भी खूब सराहा है, चेंबर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करते हुए चांदी का मुकुट व तलवार भेंट करने के साथ-साथ उन्हें बड़ी आत्मीयता से बधाई दी है जगह-जगह पुष्प वर्षा महा माला से स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,रफीक मेमन,मधु पोद्दार,मनीष अग्रवाल, सुदामा छत्तानी, गुरमीत सिंह रिंकू, राजेश मंगतानी,सन्नी खनुजा, प्रियम केजरीवाल अरुण अग्रवाल सैलेश जैन,सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बीते 9 सितंबर को मनेंद्रगढ़ की लगभग 38 वर्ष पुरानी मांग पूरी हुई है, सरकार से मनेंद्रगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर शहर के वरिष्ठ जनों और संभ्रांत लोगों ने महीनों जेल काटे हैं और कई महीनों लगातार आंदोलन चलता रहा कई सरकारी आई लोगों ने अपनी मांगे लगातार बनाई रखी नए जिले भी बने उस दौरान भी लोगों ने अपना संयम बनाए रखा समय बीतता रहा, लोग अपनी मांग लगातार करते रहे इस बीच 15 अगस्त 2021 को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयास से अंधता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ को नवीन जिला बनाने की घोषणा की वह ऐतिहासिक पल था उस दिन से लेकर आज तक लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था विभिन्न पार्टियों के लोगों ने पार्टी और संगठन बुलाकर बड़ी आत्मीयता से दिन समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाकर अपने दुकानों के सामने फ्लेक्स लगाकर मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का से स्वागत किया लगातार कई वर्षों की पुरानी मांग पूरी हुई यह ऐतिहासिक पल मनेंद्रगढ़ वासियों के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur