कोरबा,10 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। विद्युत वितरण विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए एडिशनल (सी.ई) पहुंचे तुलसी नगर सबस्टेशन कार्यालय । जहां उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । खासकर रेल कॉरिडोर के कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने वीआईपी कंप्लेंट एवं मीटर रीडिंग से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। विद्युत वितरण विभाग के अफसर सतत रूप से कार्यों की समीक्षा कर व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दिए । इस कड़ी में बिलासपुर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके कश्यप कोरबा पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम तुलसी नगर सब स्टेशन का जायजा लिया। जिसके उपरांत उन्होंने जोन कार्यालय में विभागीय अफसरों की समीक्षा बैठक ली । गेवरा पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर का काम चल रहा है। रेलवे लाइन में विद्युत लाइन से संबंधित कार्यों की क्या प्रगति है इसके संबंध में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली। रेल कॉरिडोर में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों से जवाब तलब किया ।इसके अलावा विद्युत वितरण कार्यों से जुड़ी शिकायतों के संबंध में भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। श्री कश्यप ने वीआईपी कंप्लेंट की पूरी जानकारी ली । शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है ,उपभोक्ताओं से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश उन्होंने दिए हैं । मीटर रीडिंग से जुड़ी शिकायतों को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सख्त हिदायत दी है । उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए । अधिकारियों को यह भी कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति से जुड़ी हर एक समस्याओं का निर्धारित समय अवधि में समाधान करें । सुलभ बिजली आपूर्ति करने के करने निर्देश दिए। बैठक में कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डी.ई शहर अनुपम सरकार सहित तुलसी नगर , दर्री, पाडीमार जोन के अधिकारी मौजूद रहे। वही विद्युत वितरण विभाग पर बकाया बिजली बिल का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है ।अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री कश्यप ने बकाया वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं । अधिकारियों ने बताया कि एक लाख से अधिक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालों का कनेक्शन विच्छेद किया जा रहा है । इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur