Breaking News

कोरबा@युवती के भाई की चाकू मारकर हत्या

Share

कोरबा 08 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत गजरा कुदरी पारा मोहल्ला में रहने वाले समीर नागे पिता दिलीप नागे ने किशोरवय कुलदीप पिता झगरू राम को बुधवार देर शाम हुए विवाद में चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि कुलदीप की बहन से उसकी सहेली का भाई समीर नागे अक्सर फोन पर बात किया करता था। इस बात से कुलदीप को ऐतराज था। बुधवार देर शाम को कुलदीप की बहन अपनी सहेली नागे के घर गयी थी, जिसे लेने के लिए कुलदीप उसके घर पहुंचा था। यहीं पर समीर से भेंट हो गई तो कुलदीप ने फोन वाली बात कर फोन नहीं करने के लिए कहा। इसी पर बात बढ़ गई जो हाथापाई तक जा पहुंच गई ढ्ढ बाहर शोर सुनकर समीर के परिजन और कुलदीप की बहन घर से निकले। कुलदीप व समीर में मारपीट के दौरान समीर की मां ने भी कुलदीप को मारा-पीटा। बहन बीच-बचाव करने आई तो वह भी चोटिल हो गई। इसी दौरान समीर ने चाकू निकालकर कुलदीप के सीने पर वार कर दिया। चाकू लगते ही कुलदीप गिर पड़ा और समीर के परिजन सहम उठे। तब तक मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो चुके थे। आनन-फानन में कुलदीप को बांकीमोंगरा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply