अम्बिकापुर,,10 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। सोमवार की सुबह दो बंदर शहर में कर काफी उत्पात मचाया। इस दौरान एक बंदर ने समाजसेवी वंदना दत्ता के अलावा दो बच्चों को भी जख्मी कर दिया है। वहीं बंदरों ने करीब आधा दर्जन कुत्तों को भी काटे जाने की खबर है। बंदर के आतंक से शहर के लोग भयभित हैं। सूचना पर स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने काफी मशक्कत के बाद शहर के भट्ठी रोड से एक बंदर को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। वहीं दूसरे बंदर का उत्पात जारी है। सोमवार की सुबह जोड़ा बंदर शहर में घुसे थे। एक बंदर को जंगल में छोड़े जाने के बाद दूसरा बंदर शहर में घुम-घुम कर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान बंदर ने शहर के नावापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में घुस गया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल परिसर में टेबल पर दवाइयां व अन्य सामान को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ व मरीज परेशान रहे। स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद नेट द्वारा एक बंदर को तो पकड़ लिया गया है। पर दूसरे बंदर को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत की गई पर सफलता नहीं मिला। बंदर व अन्य खुंखार जानवरों को पकडऩे के लिए कीट की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur