गौठानो का भी जायजा ले,सिर्फ वोट के लिए छत्तीसगढ़ी सस्कृति ना अपनाए
रायपुर, 06 सितम्बर 2022। राष्ट्रीय स्वय सेवक सघ प्रमुख मोहन भागवत मगलवार को राजधानी आ रहे है. उनके इस दौरे को लेकर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा कि मोहन भागवत समेत क्रस्स् और बीजेपी के कई नेता आ रहे है, उनका स्वागत है. सुनाई पड़ा है कि उन्हे छत्तीसगढ़िया पकवान परसा जाएगा. यह छत्तीसगढ़िया सस्कृति की जीत है.
सीएम ने आगे कहा कि अब तक राम के नाम पर, गाय के नाम पर क्रस्स् और बीजेपी सिर्फ राजनीति करती रही है. मै उन्हे निमत्रण देता हू कि कौशल्या माता के दर्शन के लिए चले. आ रहे है तो गौठानो का भी जायजा ले ले. स्वामी आत्मानाद स्कूल चले. सीएम ने ये भी कहा कि यदि छत्तीसगढ़ी सस्कृत को अपना रहे है तो सिर्फ वोट के लिए ना अपनाए।
6 दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रहे भागवत
बता दे कि मोहन भागवत आज शाम ट्रेन से रायपुर पहुचेगे. वे 6 दिवसीय प्रवास पर राजधानी आ रहे है. दरअसल, 7, 8 और 9 सितबर को सघ की अखिल भारतीय निर्णायक टोली और 10, 11 और 12 सितबर को अखिल भारतीय समन्वयक की बैठक आहूत की गई है. निर्णायक टोली की बैठक मे केवल 12 पदाधिकारी शामिल होगे. जो 10 सितबर से आहूत तीन दिवसीय बैठक के आयोजन के सबध मे चितन-मनन करेगे.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur