रंग बिरंगी पर्चियों से रेत उठाव करना है दण्डनीय,फिर भी रंग बिरंगी पर्चियों से रेत उठाव कराते धरे गए रेत ठेकेदार के गुर्गे
कलेक्टर के निर्देश की भी अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे रेत ठेकेदार,अब होगी निविदा रद्द की कार्यवाही
- रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रेत मामले में ठेकेदारों की मनमानी अब रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, लगातार शिकायतों वहीं स्वयं कलेक्टर कोरिया के निर्देश को भी अब रेत ठेकेदार धता बताने से बाज नहीं आ रहें हैं आज का ताजा मामला तो अब यही साबित करता है कि रेत ठेकेदार व उसके गुर्गे कानून और निविदा शर्तों से खुद को ऊपर मानते हैं वहीं वह अपनी मनमानी जारी रखेंगे और इसके लिए उन्हें किसी का भय नहीं यह वह लगातार साबित भी कर रहें हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगातार मिल रही रेत ठेकेदार के गुर्गों की शिकायत पर बैकुंठपुर तहसीलदार मनहरण लाल राठिया पटना क्षेत्र के डुमरिया गांव पहुंचे तो उन्हें एक ट्रैक्टर जिसमे रेत भरा हुआ था दिखा वहीं ठेकेदार के गुर्गे भी ट्रैक्टर को सेफ्टी पास के नाम पर लाल पीली पर्ची काटकर देते नजर आए। तहसीलदार ने समस्त पर्ची व ट्रेक्टर को तत्काल जब्ती की कार्यवाही करते हुए पटना थाने भेजा और इसी कार्यवाही के दौरान ठेकेदार के गुर्गों को वहां से भागने का मौका मिल गया और वह वहां से भाग निकले वहीं ट्रेक्टर और रंग बिरंगी पर्चियों को जब्त कर तहसीलदार लौट आये।
एक दिन पहले ही कलेक्टर कोरिया ने दी थी सख्त चेतवानी
रेत ठेकेदार की मनमानी व उसके गुर्गों की शिकायत लेकर ज्ञापन देने एक दिन पूर्व ही युवक कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर कोरिया से मुलाकात की थी वहीं उन्होंने बशिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा था कि किस तरह रेत ठेकेदार अपने बाहर से लाये गुर्गों के सहारे रेत के लिए लोगों को खनिज विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर परेशान कर रहें हैं,कलेक्टर कोरिया ने युवक कांग्रेस के द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर तत्काल सज्ञान लेकर खनिज अधिकारी को निर्देशित किया था कि रेत ठेकेदारों की बैठक लेकर उन्हें समझा दिया जाय कि ग्रामीणों को,पंचायतो को साथ ही शासकीय जरूरतों पर रेत का शुल्क वह ना वसूलें वहीं रेत का परिवहन मय शासन से जारी पिटपास के जरिये करें वरना निविदा निरस्त किये जाने की बात से उन्हें अवगत करा दिया जाय। कलेक्टर कोरिया के एक दिन पूर्व जारी निर्देश के बावजूद रंग बिरंगी पर्चियों से रेत परिवहन करना ठेकेदार व उसके गुर्गों की मनमानी साबित करने के लिए काफी है।
रेत ठेकेदार को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण
रेत मामले में जिस तरह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के लोग सबसे ज्यादा नाराज नजर आ रहें हैं वहीं रेत ठेकेदारों की मनमानी से जिस तरह शासन की छवि धूमिल हो रही है को जानते हुए भी प्रशासन का रेत ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं किया जाना यह साबित करता है कि रेत मामले में ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है वहीं यह संरक्षण ही वजह है कि रेत ठेकेदार अपने गुर्गों से मनमानी करवाकर लोगों को परेशान करवा रहा है। रेत ठेकेदारों की मनमानी नहीं रुकने पर युवक कांग्रेस ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है, अब देखना यह है कि रंगे हांथो पकड़े जाने के बाद रेत ठेकेदार व उसके गुर्गों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है वहीं रंग बिरंगी पर्चियों से रेत बेचकर अपनी जेब भर रहे मामले में निविदा निरस्त होती है या नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur