रायपुर,05 सितम्बर 2022। राजधानी माना बस्ती मे इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. एक शख्स को कुछ असमाजिक तत्वो ने मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके मे आक्रोश का माहौल है. पुलिस लोगो को शात कराने मे जुटी हुई है. मृतक का नाम विजेद्र मार्कडेय है.
दरअसल, ये वारदात आज सुबह की है. जहा एक दो लोगो ने मिलकर एक युवक को मार डाला. इस वारदात मे एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है. नाबालिग को पुलिस ने हिरासत मे लिया है.
वही दिनदहाड़े हत्या से लोगो मे आक्रोश का माहौल है. हत्या के बाद बस्तीवासियो मे गुस्सा है. राष्ट्रीय मार्ग मे चक्काजाम कर दिया है. बड़ी सख्या मे स्थानीय लोगो के साथ व्यापारी भी प्रदर्शन मे शामिल है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले मे एक नाबालिग को हिरासत मे ले लिया है. इसके साथ ही दूसरे फरार आऱोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल किन कारणो से हत्या की गई है, इस मामले मे तहकीकात जारी है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur