अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम चितरपुर डुमरडीह में बीती रात दल से बिछड़े हाथी ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। जंगल के रास्ते गुजर रहे हाथियों के दल से बिछड़े एक हाथी ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद से गांव में दहशत फैल गई है। विदित हो कि सरगुजा में हाथी-मानव द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा है मैनपाट बतौली के साथ ही अब लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र में भी पिछले 2 दिनों से हाथियों ने तबाही मचा रखी है। रात में हाथी के गांव के पास से गुजरने की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए एकजुट होकर प्रयास किया जा रहा था। लुण्ड्रा विकासखंड के धौरपुर वन परिक्षेत्र के डुमरडीह चीतरपुर में बीते रात्रि 2.30 बजे आसपास गांव के कई लोग हाथियों को खदेडऩे के लिए अपने घरों से बाहर थे। गांव का 50 वर्षीय चितरपुर निवासी लोकनाथ नगेशिया भी इनमें शामिल था। इसी दौरान गांव के पास दो दिनों से डटे हाथियों के दल से बिछड़े एक हाथी से डूमरडीह डांडपारा टावर के पास अधेड़ का आमना-सामना हो गया जिसपर हाथी ने उसे सुंड से उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।
Check Also
कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत
Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …