Breaking News

अम्बिकापुर@6 प्रमुख मांगों को लेकर शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षकों कर्मचारियों ने दीया एक दिवसीय धरना

Share

अम्बिकापुर 05 सितम्बर 2022(घटती-घटना) । अपने के प्रमुख मांगों को लेकर अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारियों व शिक्षकों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अंबिकापुर स्थित कलेक्ट्रेट शाखा के सामने शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारिय संगठन धरना देकर अपनी मांग रखी। प्रदेश के अनुदान प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारियों का भी पेन्शन लागू की जाए। शिक्षक (अनुदान) संवर्ग के कर्मचारियों को दिनांक 1 मई 2013 से राज्य के शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के समान समतुल्य वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। शिक्षक (अनुदान) संवर्ग के कर्मचारियों का भी दिनांक 1 जून 2018 से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के समान पदनाम परिवर्तन किया जाए। 2 वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे शिक्षक (अनुदान) संवर्ग के कर्मचारियों का भी 1 नवंबर 2020 से शिक्षक पंचायत / नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों के समान नियमित 7वां वेतनमान व पद नाम परिवर्तन किया जाए। अनुदान प्राप्त विद्यालयों के लिए भी राज्य शासन के समान नवीन मर्ती नियम जारी किया जाए। अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 2014 से भर्ती पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग को लेकर संगठनों ने धरना दिया। इस दौरान मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष कमल नयन त्रिपाठी, सचिव निरंजन कुमार हालदार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply