बैकुण्ठपुर 01 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ से जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों कि नहीं जम रही और तनातनी का माहौल निर्मित है, जिसे लेकर लगातार जनप्रतिनिधि ज्ञापन सौप, जनपद सीईओ को हटाने की मांग कर रहे, इसके बावजूद जनपद सीईओ को हटाने में विलंब होता देख जन प्रतिनिधियों में आक्रोश देखा जा रहा , एक बार फिर जनप्रतिनिधियों ने कोरिया दौरे पर गृह मंत्री व कोरिया के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सीईओ जनपद को हटाने की मांग की है, सरपंच संघ ने भी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचयत बैकुंठपुर (डिप्टी कलेक्टर) विनय कुमार कश्यप को हटाएं जाने के लिए प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
बैकुन्ठपुर जनपद सीईओ को हटाने के लिए एक नहीं कई ज्ञापन सौंपा गया पर अभी तक जनपद सीईओ को हटाने में जनप्रतिनिधियों को सफलता नहीं मिल पाई है, सफलता ना मिलने के पीछे क्या वजह है इसका तो पता नहीं पर जनप्रतिनिधि भी इस मामले को लेकर अपने ईगो पर ले लिया है और इस मामले पर अड़े हुए हैं सीईओ को जल्द हटाया जाए, आज तक दोनों के बिची आपसी समंजस बनाने की पहल भी कोई नहीं कर रहा, जिस वजह से विवाद भी बढ़ता जा रहा और विवाद लगता है कि सीईओ को हटाने के बाद ही खत्म होगा।
