दिन रहा जारी,कोरिया दौरे पर आए प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बैकुण्ठपुर 31 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न मिलने पर दसवें दिवस भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। बता दें कि दसवें दिन की हड़ताल का आगाज़ राष्ट्रगान एवं इंकलाब जिंदाबाद नारों के साथ हुआ। गौरतलब है कि सरकार कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह की हथकंडे अपना रही है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासन के समस्त विभाग, विभागाध्यक्ष एवं कलेक्टर को पत्र जारी कर हड़ताली कर्मचारियों को 2 सितंबर तक अपने कार्यों पर लौटने कहा है। शासन द्वारा कार्य पर लौटने वाले कर्मचारियों का पिछला एवं वर्तमान हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान करने लेख किया है।उक्त संबंध मे फेडरेशन ने कहा कि मुख्य सचिव एवं फेडरेशन के मध्य बातचीत हुई है तथा मांगों के संबंध में वार्तालाप का दौर जारी है। इसी बीच इस प्रकार का पत्र जारी होना समझ से परे है।फेडरेशन ने कहा कि इस प्रकार के चिट्टी पत्री से कर्मचारी डरने वाले नहीं है। हड़ताल अनवरत जारी रहेगा। बता दें कि जिले के तीनों विधायकों की उपस्थिति में प्रभारी एवं गृह मंत्री छ.ग.शासन, श्री ताम्रध्वज साहू को कोरिया प्रवास के दौरान स्थानीय राजीव भवन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है,जिसमें अविलम्ब मांगे पूरी करने आग्रह किया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अत्तरसिंह ने कहा कि हमारी मांगे पूरी होगी। सरकार भय दोहन कर रही है।कर्मचारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। राजस्व विभाग के फरीद खान एवं अमरेश पांडेय द्वारा गीत के माध्यम से अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने तथा योगेश गुप्ता ने कविता के द्वारा सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया।भरत यादव द्वारा संगठन को मजबूत करने की वकालत की। हड़ताल में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, डॉ एस के मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉमरेड ए.पन्ना, प्रवक्ता सुरेश एक्का,कोषाध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े, राजस्व निरीक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह,पटवारी संघ भरत यादव,तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी,अजय शर्मा, अशोक कश्यप ,फरीद खान, संदीप कुमार मड़वा, भुनेश्वर कंवर, सलामी टोप्पो, ज्योति नेताम, आशा भगत, रामदेव राम, अनूप खाखा, अमित सिंह,जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर राजवाड़े, जिलाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष वाहन चालक संघ जमुना प्रसाद राजवाड़े,स्वास्थ्य विभाग के भूपसाय मरकाम,डोमनिका एक्का सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur