बैकुण्ठपुर 30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र संगठन बैकुंठपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार एवम जिला युवा अधिकारी पवन कुमार जी के निर्देशानुसार दिनांक 29-08-22 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ब्लॉक खडगवां के ग्राम पंचायत बंजारीडांड में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायतबंजारीडांड की सरपंच श्रीमती रूप वती, शासकीय विद्यालय के प्राचार्य श्री राम नरेश साहू उपस्थित थे। सर्व प्रथम अथितियो का बैच से स्वागत किया गया, उसके पश्चात महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता करवाया गया, जिसमे 2 टीम जिसमे प्रथम स्थान अनुराधा एवम् ग्रुप के खिलाड़ियों के प्राप्त किया। पुरुषों के कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीरज एवम् ग्रूप ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं की खो खो प्रतियोगिता में मनीषा एवम् ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा, द्वितीय स्थान सोनकुंवर एवम् तृतीय स्थान पूर्णिमा ने प्राप्त किया, पुरुषों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज सिंह, द्वितीय स्थान संदीप एवम तृतीय स्थान नीरज साहू ने प्राप्त किया । ग्राम के लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका अंकिता सिंह के द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur