Breaking News

बैकु΄ठपुर@मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में लापरवाह,4 सेक्टर सुपरवाइजरों पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बच्चे समाज का भविष्य होते हैं इसलिए इनके स्वास्थ्य के प्रति सबसे ज्यादा सजगता के साथ काम करने की आवष्यकता है। कोरिया जिले में परंपरागत खान-पान और गर्भवती माताओं द्वारा अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले कुपोषण से निपटने के लिए जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। गत सप्ताह महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान की समीक्षा के दौरान कार्य दायित्वों के प्रति लापरवाह पाए जाने वाले चार सेक्टर सुपरवाइजरों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्याम धावड़े ने बच्चों के सुपोषण अभियान को गंभीरता से लेते हुए सतत मानिटरिंग के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इसके तहत बच्चों के साथ गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के लिए पोषक आहारों का वितरण किया जा रहा है और साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच भी कराई जा रही है। इसके अलावा वजन त्यौहार के माध्यम से प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य का औसत आंकलन करके अभियान की प्रगति पर समीक्षा की जा रही है। जिले के चार सेक्टर सुपरवाइजरों द्वारा अपने क्षेत्र में सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही करने से वहां कुपोषण की दर में वृद्धि दर्ज की गई। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर ने चार सेक्टर सुपरवाइजरों की दो -दो वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि जिले में कुपोषण से बचाव के लिए सभी आंगनबाçड़यों में गर्म भोजन और रेडी टू ईट का वितरण नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा इस समस्या के निदान के लिए बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा व चिक्की का वितरण भी किया जाना है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply