अम्बिकापुर,30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)।.दस दिवसीय गणपति उत्सव का शुभारंभ बुधवार से होगा। घरों और पंडालों में भगवान गणपति की स्थापना के साथ विधिविधान से पूजन-अर्चन किया जायेगा। दस दिन तक आराधना के बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। मंगलवार को लोग गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं को स्थापना के लिए ले गए। बुधवार को गणेश प्रतिमाओं की विधिविधान से स्थापना की जाएगी। पंडालों में 10 दिन तक गणपति बप्पा की गूंज रहेगी। प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया और घरों में तैयारियां जोर-शोर से चलती रही। बुधवार को भगवान गणेश की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ घरों व पंडालों में लाए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur