अम्बिकापुर@गुजरात सरकार के फैसले से दुनिया में भारत की छवि को पहुंची है ठेस

Share

अम्बिकापुर,30 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। स्थानीय अल्पसंख्यक संगठन रजा यूनिटी फाउंडेशन ने 2002 के दंगे के दौरान बिलकिस बानो पर हुए गैंगरेप और उसके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के मामले में 11 अपराधियों को माफी देकर बरी करने के केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा गुजरात सरकार के निर्णय के विरोध में आज कलेक्ट्रेट चौक में प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया। फाउंडेशन ने अपने ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि गुजरात सरकार के इस अमानवीय फैसले के विरुद्ध तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और 11 बलात्कारियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार करते हुए उन्हें गिरफ्तार करके पुनः जेल भेजने की कार्रवाई की जाए ताकि देश में लोकतंत्र और संविधान तथा धर्मनिरपेक्षता कायम रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि एक तरफ पूरा देश जहां महिलाओं के उत्थान प्रगति और न्याय के लिए कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहा है वही बिलकिस बानो के केस में यह बातें सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है ऐसा प्रतीत होता है। गुजरात सरकार के इस फैसले से दुनिया में भारत की छवि को ठेस पहुंची है और महिलाओं में काफी आक्रोश है । आयोजन में रजा यूनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब आलम रिजवी,अशफाक अली, इसरारुल हसन ,शेख नूरआलम ,दिलेर अंसारी ,साजिद, मोहम्मद अल्ताफ, मेराज अंसारी, अमीन हुसैन, ताहिर अंसारी नौशाद कादरी, रसीद, मोहम्मद खालिद,इश्तियाक,रिंकू सिद्दीकी, गुलाम मुस्तफा, फ़ुजैल,गुलाम मोइद्दीन, शाकिब सिद्दीकी, मोहम्मद आरिफ, विकी, शिबू खान ,तबरेज सिद्दीकी, जुबेर आदि शामिल थे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply