कोरबा, 28 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कोरबा में पीडीएस चावल की अफरा-तफरी करने का मामला सामने आया है पुलिस ने वाहन में लोड 50 मि्ंटल चावल जब्त किया ढ्ढ इसके साथ ही जिस दुकान में चावल सप्लाई की जा रही थी, उसे नोटिस भेजा गया है ढ्ढ जानकारी के अनुसार, चावल से लदी गाड़ी रामपुर से पहंदा की तरफ जा रही थी, जिसे पुलिस ने तिलकेजा के पास पकड़कर रामपुर चौकी में खड़ा कर दिया. एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन चालक पूछताछ में चावल के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद धारा 102 के तहत चावल को जब्त किया गया, इसके साथ ही चावल जिस दुकान में जा रहा था, उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है ढ्ढ बता दें कि कोरबा के ग्रामीण इलाकों में पीडीएस चावल की अफरा-तफरी की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया था ढ्ढअब गाड़ी में चावल को जब्त किए जाने से मजबूत सबूत सामने आया है ढ्ढ गड़बड़ी की अगर विस्तार से जांच की गई तो इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur