कोरबा@करतला पुलिस ने गांजा लेकर कोरबा शहर की ओर आ रहे दो युवकों को धर दबोचा

Share

कोरबा , 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। करतला थाना प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बुलेट में सवार दो लोग गांजा लेकर हाटी से करतला होते हुए कोरबा जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने मातहतों को मुस्तैद किया और उनके साथ कोडमसरा नाला के पास घेराबंदी कर काले रंग की बुलेट में सवार होकर आ रहे दो लोगों को रोककर पूछताछ किया। इनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर 940 ग्राम गांजा पाया गया। गांजा सहित वारदात में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी विजय सिंह सारथी पिता स्व. भागबली ,निवासी सब्जी मंडी के पीछे बुधवारी तथा समीर खान पिता सन्नू खान 24 वर्ष निवासी साईं मंदिर के सामने रिकांडो चौक बुधवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

राजनांदगांव@ 12 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ

Share तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए रमन सिंहराजनांदगांव,11 अगस्त 2025 (ए)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ …

Leave a Reply