अम्बिकापुर@ईमानदारी का मिसाल पेश,सड़क पर मिले रुपए को थाने में सौंपा

Share

अम्बिकापुर, 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। कागज में लिपटे नोटों के बंडल को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने अपने सहयोगी के साथ कोतवाली पहुंचकर सौंपा, उनकी ईमानदारी को देख शुक्रवार की शाम थाना का प्रभार संभाले रूपेश नारंग ने मुंह मीठा कराया।
कंपनी के ब्रांच मैनेजर सनलाल पटेल ने बताया कि वे मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं और अंबिकापुर के मिशन चौक के पास माइक्रोफाइनेंस कंपनी का संचालन करते हैं। शनिवार को वे अपनी कंपनी के काम से सहयोगी जयप्रकाश सिंह के साथ परसा गए थे। यहां से वापस आते समय रामानुजगंज रोड में संजय पार्क के पहले स्थित पेट्रोल पंप की ओर से गुजर रहे थे तभी उन्होंने पीले रंग के कागज में लिपटा कुछ गिरा देखा, जिसमें रबर बैंड लगा था। जब उन्होंने उसे उठाया तो उसमें नोट थे। नोट किसका है, इस उलझन में नहीं पडऩे के बजाए वे अपने कर्मचारी के साथ सीधे कोतवाली पहुंचे और कागज में लिपटे नोट का बंडल कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग को थमा दिया। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर के ईमानदारी की कोतवाली प्रभारी ने प्रशंसा की और उन्हें मुंह मीठा करा विदा किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा नोट जिस स्थिति में लाकर सौंपा गया है, उसे वैसे ही सुरक्षित रखा जाएगा। अगर कोई कागज में लिपटे नोट गिरने का दावा करता है तो उससे नोटों के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करने के बाद ही सुपुर्द किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply