कोरबा, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शनीय स्थल चैतुरगढ़ के पार्किंग स्थल से कुछ दूरी पर पहाड़ी की खाई में एक शव मिला है। मृतक का नाम शिव कुमार साहू 45 वर्ष भाटापारा बलोदा बाजार निवासी है ,जो कि दवा नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करता था। वह विगत 29 जुलाई से लापता था। सूचना पर पाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और उसकी मौत का कारण तलाशने में जुटी ,साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अब पुलिस को रिपोर्ट आने का इंतजार के मौत की वजह दुर्घटना है या कुछ और?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur