अम्बिकापुर, 26 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादी मंदिर सत्तीपारा अम्बिकापुर में तीन दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं द्वारा निशान लेकर दादी रानी सती के जयकारों के साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान विशेष झांकी मां दुर्गा अपने शेर के सांथ महिशासुर का बध करते हुए निकली गई। शोभा यात्रा डिपो मंदिर से अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए दादी मंदिर सत्तीपारा में सम्पन्न किया गया। इसके पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दादी महिला मण्डली की अध्यक्ष राजरानी अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया जा रहा है जिसमें शनिवार को प्रातः 11 बजे प्रशिद्ध गायक अमित शर्मा एवं गायिका शीतल शर्मा कोलकत्ता द्वारा विशेष झांकियों सहित महा-मंगल पाठ का गायन किया जाएगा। सभी भक्तों को कार्यक्रम में रहने निवेदन किया गया है।
समस्त कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित जिसमें भावना-आस्था-विश्वास एवम लगन का संगम है। मंगल पाठ ,सवामनी , दादी का छप्पन भोग,चुनरी उत्सव सभी कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेंगे एवम तीन माह बाद विशाल रूप से दादी राणी सती का छठवाँ वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur