Breaking News

अम्बिकापुर@केरजु में शीघ्र खुलेगा पुलिस चौकी कलेक्टर व एसपी ने स्थल निरीक्षण कर अधिकारिये को दिए जरूरी निर्देश

Share

अम्बिकापुर, 25 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम केरजु में शीघ्र पुलिस चौकी की स्थापना हेतु तेज पहल शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने गुरुवार को ग्राम केरजु पहुंचकर पुलिस चौकी स्थापना हेतु स्थल चिन्हांकन करते हुए अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केरजु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम तल का निर्माण किया जाएगा जिसमें पुलिस चौकी संचालित होगा। निर्माण कार्य के लिए करीब 4 लाख 82 हजार की स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाएगा।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत केरजु में विगत दिनों से हो रही तेज बारिश के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने बाजार स्थल में शेड बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव जमा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही हर घर को जल जीवन मिशन से जोड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बच्चों का किया हौसला आफजाई- कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटला का निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र- छात्राओं से रू-ब-रू हुए और उन्हें भविष्य में उच्च पदों पर पहुंचने हेतु हौसल आफजाई किए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी व संस्कृत के कई शब्दो के सही उच्चारण भी बताए। उन्होंने छात्रों से सवाल भी पूछे। कुछ छात्रों की आईएएस और आईपीएस बनने की जिज्ञासा को शांत करते हुए जरूरी मार्गदर्शन दिए। उन्होंने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे चलकर कलेक्टर-एसपी बनने की शुभकामनाएं दीं। छात्रों की इच्छा पर कलेक्टर और एसपी ने उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई। स्कूल में छात्रों को टॉफियां भी बांटी गई। उन्होंने शिक्षकों के द्वारा की जा रही अध्यापन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करते रहने कहा।
इसके पूर्व कलेक्टर व एसपी ने सीतापुर थाने का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अनमोल टोप्पो, जनपद सीईओ श्री संजय मरकाम, सहायक परियोजना अधिकारी श्री आरएस पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply