-उपेश सिन्हा-
कुसमी , 25 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड कुसमी मुख्यालय में भारी संख्या में आज छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा 34त्न प्रतिशत मंहगाई भत्ता 7 वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर रैली निकाली गई ,बताया गया कि चतुर्थ चरण के हड़ताल में संघ के आह्वान पर तहसील संयोजक संजीव कुमार शर्मा एवं ब्लॉक संयोजक राजेंद्र प्रसाद भगत की अगुवाई में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी स्थानीय दुर्गा मंडप में उपस्थित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए पूर्णतया अनुशंसित होकर स्थानीय दुर्गा मंडप में पहुँचे फिर वहाँ से नगर का भ्रमण करते हुए स्थानीय बस स्टैंड में एक आम सभा आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों की लंबित मांगों को तत्काल पूर्ण करने का आह्वान किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश भारती ,शिक्षक संगठन से शशांक दुबे शिक्षक ,लिपिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिन्हा, लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नूर उल हक अजाक्स संघ कुसमी के अध्यक्ष सौरभ कुमार जल संसाधन विभाग के अनिल कुमार सिन्हा पेंशनर संघ कुसमी के पवन साय सोनवानी सहित विकासखण्ड में विभिन्न शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी गण भारी संख्या में शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur