बैकुण्ठपुर/खड़गवां 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस द्वारा जिले में नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध निजात अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके बाद से जिले में लगातार अवैध नशीले कारोबार पर कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत दिनांक 16 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की ग्राम सकड़ा पटेल पारा का रहने वाला बेचू सिंह जाति पाव अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाया है। जिसकी सूचना पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर बेचू सिंह के बाड़ी में रेड किया गया। जहां 11 नग गांजे का पौधा मिला जिसे गवाहों के समक्ष तौल कराने पर मादक पदार्थ गांजा 11 नग गांजा का पौधा वजन 9 किलो 200 ग्राम कीमत 60 हजार गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 395/21 धारा 20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी बेचू सिंह पिता कुन्नालाल जाति पाव उम्र 45 वर्ष ग्राम सकड़ा पटेल पारा थाना खड़गवां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक आर.एस.मरावी, महिला प्रधान आरक्षक रुक्मणी बंजारे, आरक्षक संदीप साय, रवि शर्मा, मोहम्मद आजाद का विशेष योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur